नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिफ्तार
युवाओ की नशों में जहर घोल रहे युवक को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 36 नशीले इंजेक्शनो के साथ किया गिरफ्तार*
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री/सेवन के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्री हरबंस सिंह एस.पी.सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,
भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए *एक नशे के सौदागर मो० वसीम उर्फ राजू काली S/O निजामुद्दीन निवासी इन्द्रानगर बढी रोड ख्वाजा कालोनी थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को 18 नशे के इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML व 18 अदद इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10ML).
कुल 36 इंजेक्शन की तस्करी करते हुए मछली बाजार घास मण्डी बनभूलपुरा क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया है।*
जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-156/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्रवत है-*
*01-* FIR NO. 63/18 U/S 8/21 NDPS ACT
*02-* FIR NO- 144/23 U/S 29 NDPS ACT
*3* FIR NO -30/20 u/s 13 G. ACT
*पुलिस टीम में*
1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2. उ0नि0 संजीत कुमार राठौड
3- कानि0649 ना०पु० दिलशाद अहमद
4- कानि058 ना०पु० भूपेन्द्र ज्येष्ठा