गजब हो गया आप भी देखिये उत्तराखंड के इस शहर में एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब की पेटियां

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान से घबराकर तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया है। हालांकि नया तरीका भी तस्करों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं कर सका। बता दें कि रानीपोखरी थाना पुलिस ने एंबुलेंस में शराब की पेटियों के ऊपर मरीज बनकर लेटी महिला तस्कर को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 20 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। मामला आधी रात का है जब राजधानी देहरादून की ओर से खाली पड़ी सड़क पर सायरन बजाती हुई एंबुलेंस को शक होने पर रानीपोखरी थाना पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। पूछताछ करने पर ड्राइवर डर गया और वह पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर शराब की पेटियों पर लेटी महिला को किनारे किया तो पुलिस शराब तस्करी के इस नए तरीके को देखकर दंग रह गई। मामले का खुलासा जनपद देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया। बताया आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। तस्करी में इस्तेमाल एंबुलेंस पुलिस ने कब्जे में लेकर तीज कर दी है।