WPL 2023: आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन के तहत दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।मुंबई की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं।
हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में स्मृति मंधाना की आरसीबी को एकतरफा मैच में 9 विकेट से मात दी थी । दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी मुंबई की तरह काफी मजबूत दिख रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। मेग लिनिंग की कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।
पिच और मौसम का हाल
दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच की बात करें तो इस मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। मुंबई और दिल्ली दोनों टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं। टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी।
मौसम की बात करें तो भारत में इस वक्त गर्मियों का सीजन है ।मुंबई में भी इस दौरान गर्मी रहती है ।बुधवार का मौसम भी साफ नजर आ रहा है। बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमें में मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अब दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट