खराब मौसम के चलते सीएम धामी ने चारधाम यात्रियों से सावधानी बरतने का किया आग्रह, देखे वीडियो
देहरादून – चारधाम यात्रियों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपील की है कि मौसम को देखकर ही तीर्थयात्री अपनी यात्रा को जारी रखें। सीएम धामी ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के चलते कई बार यात्रा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए तीर्थयात्री मौसम को देखकर ही अपनी यात्रा जारी रखें। आपको बता दें कि मौसम में परिवर्तन की वजह से कई बार तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उनकी यात्रा बीच में ही रोकना पड़ी है। ऐसे में सीएम धामी तीर्थ यात्रियों से बार-बार इसी बात को लेकर अपील कर रहे हैं कि उनको किसी भी तरह से कोई दिक्कत ना हो। वह मौसम को देखकर ही अपनी आगे की यात्रा को जारी रखें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अधिक बारिश वाले जिलों के साथ निरंतर संचार और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया ताकि आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके। उन्होंने जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा।