कार के केबिन में क्यों आती है रबड़ के जलने जैसी बदबू , जानिए इससे जुडी तीन वजह

0
ख़बर शेयर करें -

अक्सर जब गाडी चलते है तो कई बार हमें रबड़ जलने (टायर जलने) जैसी बदबू आती है जिसकी वजह से सफर के वक़्त हम इस बदबू से काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। आज हम आपके लिए तीन कारण ऐसे लाए है जिनकी जानकारी से आपको इस बदबू से निजात मिल जाएगी।

 

 

1- पहली वजह अगर आपकी गाडी में आपको एसी वेंट्स से रबड़ के जलने की बदबू आती है फिर खुद ही कुछ टाइम बाद अपने आप चली जाती है। तो ऐसा इलेक्ट्रिक शॉर्ट की वजह से हो रहा है। इसके लिए आपको गाडी के फ्यूज को चेक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

2- दूसरी वजह अगर आपकी गाडी में कहीं से भी इंजन ऑयल लीक हो रहा है तो इंजन के ज़्यादा टेंपरेचर होने की वजह से बाहर की तरफ लीक होने वाला ऑयल जलने लगता है। जिसकी वजह से अक्सर रबड़ के जलने जैसी बदबू आने लगती है

 

3- तीसरी वजह जब गाडी काफी आरसे तक बिना रूके चलाया जाता है तो इसकी वजह से बहुत बार बार इंजन के होज ढीले हो जाते हैं। या फिर कुछ मामलों में यह जल भी जाते हैं। जब ऐसा होता है तो कार के केबिन में जलने की बदबू आने लगती है। इसके अलावा भी होज जलने पर एग्जॉस्ट पाइप से सफेद धुआं भी निकलने लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

अगर इस तीन वजह में से आपकी गाडी के केबिन में जलने की बदबू आती है, तो जल्दी से किसी नज़दीकी और अच्छे मेकैनिक के पास जाकर अपनी गाडी को चेक करवा ले। ऐसा ना करने पर कार के इंजन सहित इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में बड़ी परेशानी भी आ सकती है और तब आपका समय और पैसा दोनों खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *