केदारनाथ से लौटते समय बीच सड़क में चलती कार में लगी भीषण आग, तीर्थयात्रियोंने ऐसी बचाई अपनी जान

रुद्रप्रयाग।केदारनाथ धाम के दर्शन करके लौटते वक्त चलते वाहन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।कार में सवार व्यक्ति पहले ही कार से उतर गए थे. जिसकी वजह से जान की कोई हानि नहीं हुई है।
जाने मामला
केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास बाबा के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के वाहन में आग लग गई। वाहन में सवार गोवा के यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
वाहन खाई में गिरा
श्री केदारनाथ धाम से दर्शन कर वापस अपने होटल जामू फाटा की ओर लौट रहे गोवा निवासी अमित ने बताया कि रात्रि 11:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ. वो अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम से दर्शन कर वापस अपने होटल जामू फाटा की ओर लौट रहे थे. तभी अचानक मुख्य राजमार्ग से एक किमी दूर जामू की ओर पहुंचते ही वाहन होंडा अमेज UK 07 TB 3360 में धुंआ आने लगा. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी किनारे पर रोक दी. हम सब गाड़ी से बाहर आ गए. देखते ही देखते कुछ समय बाद गाड़ी धू-धू कर जल गई. उस स्थान पर ढलान होने के कारण गाड़ी सड़क से नीचे कुछ दूर जाकर गिर गई.
स्थानीय लोगों ने की मदद
उन्होंने बताया कि उस स्थान पर नेटवर्क न हो पाने के कारण किसी को इस घटना की सूचना नहीं दे पाए. वहीं, पास से स्थानीय लोग गुजर रहे थे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया गया. लेकिन आग लग जाने से वाहन खाक हो गया. इसके साथ ही जो सामान रखा हुआ था, वो भी पूरी तरह जल गया. चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने बताया वाहन में बैठे तीर्थ यात्री और चालक सुरक्षित हैं।