जब टैक्सी चालक बेचेने जा रहा था चरस तो पुलिस ने किया ये काम
*अल्मोड़ा पुलिस “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने का कर रही है काम नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर उनके इरादों को कर रही है नाकाम*
*लमगड़ा पुलिस ने 550 ग्राम चरस के साथ 01 टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज*
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में समस्त सीओ/थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में दिनांक- 20.11.2022 को *श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन* के नेतृत्व में *प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी* व थाना लमगड़ा *एएनटीएफ टीम* द्वारा चौकी मोरनौला के सामने चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या- यू0के0-04 टी0ए0 5574 टाटा सूमो के चालक गोपाल गिरी के कब्जे से 550 ग्राम चरस, कीमत 55,000/- रुपये बरामद* होने पर वाहन को सीज करते हुए युवक को *गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर* आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*गिरफ्तार युवक-*
गोपाल गिरी, उम्र- 30 वर्ष पुत्र भवान गिरी निवासी ग्राम मंगललेख, थाना पाटी जिला चंपावत
*बरामदगी-*
मात्रा-550 ग्राम चरस व वाहन टाटा सूमो सीज
कीमत- 55,000/-रुपये
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी
2- कानि0 ललित मोहन जोशी
3- कानि0 अर्जुन लाल