अजीबोगरीब: पति के गुटखा खाने पर गुस्साई पत्नी ने लगायी फांसी

बलरामपुर : शनिवार को रकबा जलालपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है, अहरौला के रकबा जलालपुर निवासी डिंपल को अपने पति रोशन का गुटखा और पान मसाला खाना पसंद नहीं था।
इसको लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था। जहाँ पति को गुटखा खाने पर पत्नी को इतना गुस्सा आया की पत्नी ने खुद को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, बताया जा रहा है की दोनों बाजार जाने के लिए तैयार होकर घर से निकल रहे थे कि उसी वक़्त पति रोशन ने एक गुटखा खा लिया।
यह देखते ही पत्नी आग-बबूला हो गई और नाराज होकर अंदर कमरे में चली गई,लेकिन बाहर नहीं आयी। थोड़ी देर के बाद जब किसी काम की वजह से माँ गई तो देखा कि दुपट्टे के सहारे पत्नी फंदे से लटक रही थी ।
मां की चीख सुन परिवार के लोग पहुंचे और लेकिन समय रहते उसे फंदे से उतारकर, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।