Weather Update :उत्तराखंड में दो दिन बारिश, बर्फबारी सहित ओलावृष्टि का येलो अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड में दो दिन बारिश, बर्फबारी सहित ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 21 एवं 22 फरवरी को राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और यूएसनगर जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है, वहीं ओलावृष्टि एवं झोंकेदार हवाएं चलने की अधिक संभावनाएं है। 23 और 24 को पहाड़ के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप के खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार अपराह्न बाद बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है।