ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के बारिश पर अलर्ट के बाद प्रशासन सभी सतर्क हो गया है।

💠लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ ही उधमसिंहनगर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले एक हफ्ते तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। देहरादून और बागेश्वर के कई इलाकों में गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक तेज बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने आगे भी अभी तेज बारिश रहने का आसार जताया है।

अगस्त महीने में अभी तक बागेश्वर जिले में सामान्य से 277 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि चमोली जिले में 93 और देहरादून में 93 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून के सहस्रधारा में 157 मिमी. कोटद्वार में 148 और यमेश्वर में 81 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने महिला थाना परिसर में लगाई जागरुकता चौपाल

💠बारिश से पिंडर घाटी में जन जीवन प्रभावित

पिंडर घाटी के थराली क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार की रात कोलगातार हो रही बारिश से पिंडर का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया। जिस कारण सरस्वती शिशु मंदिर थराली, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल, रामलीला मैदान सहित नदी किनारे वाले घरों में पानी, मलबा, पत्थर भर गया।

प्रशासन रात भर लाउडस्पीकर से लोगों को नदी से दूर रहने की अपील करता रहा। स्थानीय डॉ जगमोहन सिंह रावत, कमलेश देवराड़ी ने बताया कि भेकलताल के बुग्याल वाले हिस्से से अतिवृष्टि के कारण के कारण प्राणमती नदी के उफान पर आने से थराली गांव देवलग्वाड़, पेनगढ़, सूना को जोड़ने वाला लकड़ी का अस्थायी पुल तथा थराली गांव स्थित शिवालय पानी के भाव में बह गए।

इसके साथ आस-पास कई हेक्टेयर कृषि भूमि भी इसकी चपेट में आने से बह गई। हालांकि सुबह होने तक नदियों के जलस्तर के कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। थराली-डुंग्री मोटर मार्ग जगह जगह मलबा आने से बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :चार अक्तूबर से शुरू होने जा रहे खेल महाकुंभ का राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे शुभारंभ

जिस कारण सोल क्षेत्र का संपर्क विकास मुख्यालय से कट गया है। भारी बारिश के कारण कई गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है जिससे वहां पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय प्रेम बुटोला, सूना प्रधान कैलाश देवराडी, पूर्व प्रधान मोहन बहुगुणा ने बताया पिंडर नदी तथा प्राणमती नदी के रौद्र रूप को देखकर लोगों ने पूरी रात जाग कर काटी पड़ी।

लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जगदीश चंद्र टम्टा ने बताया थराली-डूंगरी मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी भेज दी गई है। जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी। जिससे लोगों को आवागमन की असुविधा न हो।

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खीली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वर्षा की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *