Weather Update:उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर दो दिन और बारिश के आसार

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तराखंड में आज एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 15 अप्रैल से पहाड़ों पर दो दिन बारिश के आसार हैं, जबकि 16 अप्रैल से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही अप्रैल से मौसम फिर से खराब होने जा रहा है, जिसका असर संभवत: दो दिन तक देखने को मिलेगा। बताया कि दिन और रात के तापमान में कमी आएगी।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप के लिए रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार समानता मौसम साफ रहेगा और धूप के लिए रहेगी।