ख़बर शेयर करें -

एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के मौसम को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में 20 और 21 फरवरी को मौसम बदला नजर आएगा.

20 फरवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

🌸देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि राज्य में आगामी दो दिनों 20 फरवरी और 21 फरवरी में मौसम बदला नजर आएगा. 2800 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं 21 फरवरी को उत्तराखंड के सीमांत जिलों में हल्की बारिश होगी. हालांकि इस दिन राज्य के ज्यादातर जगहों में मौसम साफ रहेगा. स्थानीय लोगों को भी आस है कि बारिश के चलते फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे इन इलाकों में पर्यटकों की चहलकदमी फिर से बढ़ेगी. देहरादून जिले में ओलावृष्टि और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

🌸देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस

गौरतलब है कि बुधवार को अधिकतर इलाकों में दिनभर धूप खिली रही. हालांकि शाम के समय आसमान में घने बादल दिखाई दिए. बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 104 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

🌸मौसम विभाग की जनता से अपील

मौसम विभाग ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन लोगों से जो बिजली कड़कने जैसी घटनाओं को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे सतर्कता बरतना जरूरी है. बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहना सबसे महत्वपूर्ण है. सभी लोग घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. अगर आप खुले स्थान पर हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश करें, जहां सिर ढकने की व्यवस्था हो.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और बादल छाए रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *