ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर कोहरे और कड़ाके की ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह शाम कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदलने जा रहा है। अभी तक बारिश और बर्फबारी ना होने से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन आज प्रदेश के कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्कूली बच्चों ने थाना देघाट पहुंचकर करीब से जानी पुलिस की कार्यप्रणाली साथ ही बच्चों को साइबर, नये कानून, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां मिली

 

इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिल सकती है।प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होने बताया कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। बिक्रम सिंह के मुताबिक रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी आदि जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:तीन दिवसीय दूनागिरी इको टूरिज्म प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन में भी होम स्टे संचालकों और युवाओं ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा परंतु ठंडी हवा भी रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश और ठंडी हवा जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *