Weather Update :अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान,मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट किया जारी

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दो दिनों से कोहरे में कुछ कमी आई है और दिन में धूप खिलने से पारे में इजाफा हुआ है।

जिससे फौरी राहत मिली है। हालांकि, सुबह-शाम हाड कंपाने वाली ठंड बरकरार है। अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिससे मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। आगामी बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा-बर्फबारी की उम्मीद है।

उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बरकरार है। ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं और जनजीवन बेहाल है। इससे तापमान भी नीचे आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत,आम बजट 1 फरवरी को किया जाएगा पेश

ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जन सुविधा केंद्र में सेवाएं ठप, प्रशासनिक उपेक्षा से जनता परेशान,संजय पाण्डे के प्रयासों से हुई थी जन सुविधा केंद्र की स्थापना

वहीं, पहाड़ों पर भी पाला परेशानी बढ़ा सकता है। आगामी बुधवार को हिमालयी क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे पहाड़ों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। सूखे शीतकाल में प्रदेशवासी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप बदल रहे तापमान में गिरावट आई, मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में हल्के बादल और धूप रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *