Weather Update:उत्तराखंड में आज से मौसम में फिर होगा बदलाव, बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
ताजा पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही पश्चिमी हिमालय में पहुंचने वाला है। इसके प्रभाव से उत्तराखंड में मौसम में फिर बदलाव दिख सकता है।
विशेष रूप से 23 व 24 दिसंबर को ऊंचाई वालों जिलों में छिटपुट वर्षा व 3000 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर कहीं कहीं हिमपात होने की संभावना है। इससे ठंड फिर से बढ़ेगी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर की रात तक उत्तराखंड के उच्च हिमालय की तरफ पहुंच सकता है। इससे 23 व 24 दिसंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों में अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा व ऊंची चोटियों पर हिमपात होने का अनुमान है।
🌸2024 की विदाई से पहले पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकता है अच्छा हिमपात
27 दिसंबर के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा और तब बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना लग रही है। यह सिस्टम मजबूत रहने पर वर्ष 2024 की विदाई से पहले पर्वतीय क्षेत्रों को अच्छा हिमपात मिल सकता है। इसका सटीक अनुमान 25 दिसंबर के आसपास लगेगा।
शनिवार को कुमाऊं में अनेक स्थानों पर धूप खिली रही। हालांकि रात्रि में पाला पड़ने से न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री नीचे है। शनिवार को चंपावत का न्यूनतम तापमान -1.4 डिग्री, अल्मोड़ा -0.9 डिग्री, मुक्तेश्वर व पंतनगर 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
🌸पाला अधिक गिरने का पूर्वानुमान, अलर्ट रहें अधिकारी
बागेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पांच दिवसीय पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत जिले के कई क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि सड़क से जुड़े विभाग पालाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक प्रबंधन करेंगे।
ऐसे मार्ग जहां पाला पड़ने से वाहन दुर्घटना हो सकती है, उन स्थानों पर पाले को हटाने के लिए नमक, चूना आदि का समय-समय पर छिड़काव करें। ताकि मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुरक्षित रूप से हो सके। कहा कि जिले में शुष्क मौसम के चलते कड़ाके की ठंड दिन प्रति-दिन बढ़ रही है।
उन्होंने निराश्रित, असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी गरुड़, कांडा, कपकोट, बागेश्वर, काफलीगैर के सभी उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी गरीब व असहाय लोगों को गर्म कंबल आदि वितरित कराना सुनिश्चित करेंगे.
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले मे सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम धूप और बादल छाए रहेंगे और सुबह शाम ठंड रहेगी।