Weather Update :उत्तराखंड में कई जगहों पर हो सकती है बर्फबारी,हल्की वर्षा व ओलावृष्टि की भी संभावना
पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर आ रहा है. 26 से 27 नवम्बर के बीच जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradeshऔर उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. यह मौसम विभाग का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत के पहाड़ों में मौसम बदलने लगा है। उत्तराखंड में शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन अगले तीन दिन मौसम करवट बदल सकता है। सोमवार के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
💠उत्तराखंड में कई जगहों पर हो सकती है बर्फबारी
उत्तराखंड में सोमवार से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। इसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि भी हो सकती है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में धूप और हल्के बादल दिखाई दिए मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में हल्के बादल व धूप छाई रहेगी.