Weather Update :उत्तराखंड में तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं प्रदेश के तीन जिलों में अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हिमपात हो सकता है।
💠आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय जिलों में बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमपात हो सकता है। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
सोमवार को वर्षा-बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रह सकता है।
💠उत्तराखंड के इन जिलों में आज और कल का तापमान
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
देहरादून (27 नवंबर) – 21.0 – 14.0
(28 नवंबर) – 21.0 – 14.0
हरिद्वार (27 नवंबर) – 22.0 – 15.0
(28 नवंबर) – 24.0 – 13.0
कोटद्वार (27 नवंबर) – 23.0 – 16.0
(28 नवंबर) – 24.0 – 15.0 (डिग्री सेल्सियस में)
💠शिक्षानगरी में बदला मौसम का मिजाज
वहीं शिक्षानगरी (रुड़की) में बीते दिन यानी रविवार को धूप खिलने के साथ ही दिनभर बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी होती रही। ऐसे में दोपहर में भी लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह के समय तो मौसम साफ रहा, धूप भी खिली लेकिन फिर कुछ देर बाद ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।
मौसम परिवर्तन होने के चलते शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही होने का भी पूर्वानुमान है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बदल घिरे रहे जिससे काफी ठंड रही लोगों ने अलाव जलाएं मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में बादल और धूप रहेगी।