Weather Update :धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी,उमसभरी गर्मी कर रही बेहाल,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
राजधानी देहरादून में थोड़ी देर के लिए बारिश तो हो रही है, लेकिन ज्यादातर समय धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। इससे दिन में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।
तापमान भले ही सामान्य के आसपास बना हुआ है, लेकिन उमस के कारण आमजन पस्त है। फिलहाल दून में इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अनुमान है। दून समेत अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है। हालांकि अगले कुछ दिन दून में आंशिक बादलों के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तीव्र बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का क्रम थमा है, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें जारी हैं। कुमाऊं में अभी भी बारिश कहर बरपा रही है। नदी-नाले उफान पर आने से लोग दहशतजदा हैं। नदी किनारे रहने वाले घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। 18 जुलाई तक प्रदेश भर में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप बादल रहे, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है।