ख़बर शेयर करें -

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले सात दिनों के लिए बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर ने ठंड को और तीखा कर दिया है।

🌸किन राज्यों पर असर? दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 23 राज्यों में अगले सात दिनों तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 और 28 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना सोमेश्वर ने स्कूल में लगाई साईबर सुरक्षा क्लास

🌸बर्फबारी और शीतलहर का असर हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद सड़कों पर करीब तीन इंच बर्फ जम चुकी है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जैसे स्थान बर्फ की चादर में ढक गए हैं। जम्मू-कश्मीर में शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप चरम पर है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गंभीर,30 जनवरी को वनाग्नि पर मॉक ड्रिल

🌸ठंड और कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है। इससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि 31 दिसंबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। पहाड़ी इलाकों में जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण गलन भरी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बादल रहे और तापमान में गिरावट रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार समानता मौसम साफ रहेगा और धूप बादल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *