Uttarakhand Weather Update : पहाड़ों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान, मैदानी इलाको के तापमान में बढ़ोतरी

उत्तराखंड में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते पहाड़ो में ठण्ड बढ़ गयी है हलाकि पहाड़ी इलाको में रोज आसमान में बदल दिखाई दे रहे जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है की बहुत से पहाड़ी इलाको में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर, शनिवार को गंगोत्री में हल्की बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी है। 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, शनिवार को देहरादून, मसूरी, विकासनगर सहित कई मैदानी इलाकों में बारिश हुई।