Weather Update:उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से बुधवार को आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा का पूर्वानुमान था, लेकिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही और पारे में भी इजाफा हुआ और इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।
🌸इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
🌸नैनीताल जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के राज्य निदेशक डा बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, गुरुवार को मौसम में बदलाव लाएगा। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। 25 सौ मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है । जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 79 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही।
🌸पल-पल बदल रहा मौसम, चलीं बर्फीली हवाएं
बागेश्वर में बुधवार को मौसम सुबह से करवट बदलते रहा। दिन में धूप-छांव का खेल चला। बादल छाने से वर्षा की संभावना बनी है। हिमालयी गांवों में बर्फीली हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है। लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन नगर तथा कस्बाई क्षेत्रों में अलाव जला रहा है।
पिछले तीन दिनों से सुबह बादल तथा दिन में धूप-छांव का खेल चल रहा है। जिस कारण ठंड बढ़ गई है। जिसकी चपेट में आने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। कमर, बदन, सिर तथा पेट दर्द से लोग पस्त हैं। इसके अलावा खांसी, जुकाम तथा बुखार ने भी लोगों को जकड़ लिया है।
बुधवार को दिन भर मौसम पल-पल करवट बदलते रहा। अपराह्न बाद बादल छा गए। जबकि रात को आसमान साफ होने से जमकर पाला गिर रहा है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा कंबल वितरित भी किए गए हैं।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप बदल रहे अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार धूप बादल रहेंगे बारिश की संभावना है।