Weather Update :उत्तराखंड में अब मौसम रहेगा शुष्क,मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय जिलों में भी पारा चढ़ने के आसार
मार्च महीने की शुरुआत में बारिश-बर्फबारी से तीन-चार दिन खासी ठंड हुई, लेकिन अब मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के कारण मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय जिलों में भी पारा चढ़ने के आसार हैं।
मार्च महीने की शुरूआत में ठंड झेल चुके लोगों को गर्मी सताएगी। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
8 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में तीन-चार दिन बारिश के बाद अब मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले चक्र का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही तेज धूप खिली रही और मौसम साफ रहा, मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में सामान्य रूप से मौसम साफ रहेगा दोपहर बाद हल्के बादल छा सकते हैं.