Weather Update:मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी,कहीं-कहीं येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के दौर भी चल रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर बना हुआ है। अगले कुछ दिनों तक मौसम की मिजाज इसी तरह से रहने वाला है।
मौसम विभाग ने आज देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में मानसून की बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जबकि दूसरे सप्ताह से भारी बारिश का सिलसिला धीमा पड़ सकता है।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों ने डेरा डाला हुआ है और रुक-रुक कर भारी बारिश के दौर भी हो रहे हैं बारिश के चलते जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो रखा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अति अति दौर। होने की चेतावनी जारी की है।
🌸कहीं-कहीं येलो अलर्ट
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। फिलहाल मंगलवार तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश का यह रेड अलर्ट जारी किया है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश रहेगी।