Weather Update :पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी,गंगा का बढ़ा जलस्तर
देशभर में मानसून अपने चरम पर है, महाराष्ट्र से दिल्ली और यूपी से लेकर हिमाचल तक जमकर बरस रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण अभी भी रास्तों पर पानी भरा है।
वहीं, आज भी दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं और बारिश होने की संभावना है, इसको लेकर मौसम विभाग अलर्ट जारी कर दिया है।
💠हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश हो लगातार हो रही है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के चार जिलों चंबा, लाहुल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए आंधी के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
💠गंगा का जलस्तर बढ़ा
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा। कई पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी इन सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है। उत्तरकाशी मार्ग पर भूस्खलन की संभावना जताई गई है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में देर रात से ही झमाझम बारिश रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही रहेगी कई स्थानों में रुक रुक कर हल्की वर्षा की संभावना है।