Weather Update:उत्तराखंड में धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत,रविवार से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना

उत्तराखंड में दो दिन बाद आसमान से बादल छंटे हैं और ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली। वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला थमने से प्रदेश में फौरी राहत मिली है।
पहाड़ों में हिमाच्छादित क्षेत्रों में अभी दुश्वारियां बरकरार हैं, लेकिन निचले इलाकों में जनजीवन सामान्य हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, सोमवार को प्रदेश में फिर आंशिक बादल छाने से लेकर हल्की वर्षा के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है।
🌸धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत
प्रदेश में दो दिन लगातार हुई वर्षा-बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम ने राहत दी। पहाड़ों में भारी वर्षा के कारण कई जगह मार्ग बंद हो गए थे, जिसमें से ज्यादातर मार्ग सुचारू हो गए हैं और आवाजाही सामान्य है। इसके अलावा निचले इलाकों में भी धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है।
हालांकि, सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बनी हुई है। पहाड़ों में तापमान अभी सामान्य से काफी कम है। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम है, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रह सकता है। दून समेत कुछ जिलों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं बौछारों के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है।
🌸शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 23.3, 11.8
ऊधमसिंह नगर, 26.5, 13.5
मुक्तेश्वर, 10.5, 2.5
नई टिहरी, 13.6, 3.4
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही आसपास बादलों से घिरा हुआ रहा अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार समानता मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।