Weather Update:उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने से राहत,पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप खिलने से राहत महसूस की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में दुश्वारियां भी कम हो गई हैं। गंगोत्री राजमार्ग समेत अधिकतर मुख्य मार्गों पर आवाजाही सुचारू है।
हालांकि, चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग अब भी अवरुद्ध है।
मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को फिर मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं बरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
🌸शाम को महसूस की गई ठिठुरन
रविवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की हवाएं भी चलती रहीं। जिससे शाम को ठिठुरन महसूस की गई। हालांक, मैदानी क्षेत्रों में पारा फिर चढ़ने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद से ही कंपकपी छूट रही है और पारा सामान्य से काफी नीचे है। पहाड़ों में दुश्वारियां भी अब कम होने लगी हैं।
बर्फबारी के चलते बंद गंगोत्री हाईवे रविवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इससे आगे भैरोंघाटी तक भी हाईवे से बर्फ हटा दी गई है। लेकिन, फिसलन के चलते हाईवे पर धराली से भैरोंघाटी तक केवल फोर-बाइ-फोर नान स्किड चेन वाले वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है।
उधर, पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी से बंद थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग वाहनों के लिए खुल चुका है। लेकिन, चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख, तवाघाट-सोबला- दारमा, मुनस्यारी-मिलम मार्ग अभी भी बंद हैं।
🌸पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। देहरादून और टिहरी में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की आशंका है।
🌸शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 27.2, 10.1
ऊधमसिंह नगर, 28.5, 7.4
मुक्तेश्वर, 15.9, 3.1
नई टिहरी, 16.8, 4.6
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः धूप खिली रहेगी सुबह शाम ठंड रहेगी।