Weather Update:उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क,नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर जिले में पारे में उछाल

उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के मैदानी शहरों में पारे में उछाल होगा। मार्च के आखिरी हफ्ते में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हलद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्रदेश के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की तक इजाफा हो सकता है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी तापमान 32 से 33 डिग्री रह रहा है।
कुमाऊं के कुछ जिलों में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक चल रहा है। बताया कि प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हीट वेव की स्थिति सामान्य से साढ़े चार डिग्री ज्यादा तापमान होने पर होती है।
उधर, हवाएं चलने से रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम चल रहा है। बताया कि अगले एक हफ्ते तक तापमान में इजाफा होगा।
🌸नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर जिले में पारे में उछाल
नैनीताल, अल्मोड़ा सहित उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर आदि शहरों में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर में रविवार सुबह से ही तेज धूप खिली हुई थी। तेज धूप खिलने के चलते दोपहर में काफी गर्म हो रहा है, वहीं सुबह शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।