ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के मैदानी शहरों में पारे में उछाल होगा। मार्च के आखिरी हफ्ते में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हलद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

प्रदेश के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की तक इजाफा हो सकता है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी तापमान 32 से 33 डिग्री रह रहा है।

कुमाऊं के कुछ जिलों में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक चल रहा है। बताया कि प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हीट वेव की स्थिति सामान्य से साढ़े चार डिग्री ज्यादा तापमान होने पर होती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:आज रिलीज होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट,यहां देखें रिजल्ट

उधर, हवाएं चलने से रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम चल रहा है। बताया कि अगले एक हफ्ते तक तापमान में इजाफा होगा।

🌸नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर जिले में पारे में उछाल

नैनीताल, अल्मोड़ा सहित उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर आदि शहरों में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर में रविवार सुबह से ही तेज धूप खिली हुई थी। तेज धूप खिलने के चलते दोपहर में काफी गर्म हो रहा है, वहीं सुबह शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध अल्मोड़ा पुलिस महिला पुलिस टीम ने स्कूली छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर साथ ही विभिन्न विषयों की दी जानकारियां

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *