Weather Update:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने लगा करवट,पहाड़ों में परेशान कर रही चिलचिलाती धूप, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। दिनभर चटख धूप खिलने के बाद देर शाम देहरादून समेत आसपास के क्षेत्राें में बादल मंडराने लगे।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाने की आशंका है। देहरादून, उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
🌸पहाड़ों में भी परेशान कर रही चिलचिलाती धूप
बुधवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। दोपहर में तपिश ने भी खूब पसीने छुड़ाए। पहाड़ों में भी चिलचिलाती धूप परेशान करने लगी है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड बरकरार है। दून में शाम को हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। देर शाम आसमान में बादल मंडराने लगे। उधर, चकराता और आसपास के क्षेत्रों में शाम को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
🌸शुक्रवार से शुष्क रह सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जिससे पारे में भी वृद्धि हो सकती हैे। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। दून के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार से मौसम शुष्क रह सकता है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही,अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।