Weather Update:उत्तराखंड में 9 और 10 अप्रैल को आंधी की चेतावनी,आईएमडी ने पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में जताया बारिश का अनुमान

मौसम के तेवर तीखे हो सकते हैं। पिछले कई दिनों से बारिश न होने से उत्तराखंड में गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी, यूएस नगर, हरिद्वार आदि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है।
लोग एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, राज्य के पर्वतीय इलाकों में दिन में तेज धूप मई-जून जैसी गर्मी का अहसास करा रही है। बारिश न होने से पहाड़ों में नदियों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है, जो चिंता का कारण बन गया है। आईएमडी ने कल यानी मंगलवार से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
लगातार पांच दिन बारिश होने से न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि फसलों को भी संजीवनी मिलेगी। 9 और 10 अप्रैल को आंधी की चेतावनी आईएमडी ने कल से अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक कल राज्य के सभी जिलों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। इसलिए आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली गिरने के दौरान सावधानी बरतें। आईएमडी ने 9 और 10 अप्रैल को बिजली गिरने और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 9 और 10 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिलों में तेज आंधी आने की संभावना है। इन दो दिनों में सभी जिलों के लिए बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही तापमान में भी वृद्धि रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।