ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है और पारे में तेजी से इजाफा हो रहा है। रुड़की समेत कई मैदानी क्षेत्रों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।

वहीं, गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने व हल्की वर्षा के आसार हैं। जिससे भीषण गर्मी से फौरी राहत मिल सकती है।

देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक तेज धूप खिलने से तापमान चढ़ रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। खासकर रुड़की, रुद्रपुर, खटीमा, काशीपुर, कोटद्वार आदि क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशन में अपराधियों पर हो रही हैं ताबड़तोड़ कार्यवाही अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

🌸तीन दिन से तापमान 37 डिग्री से अधिक

वहीं, दून में भी लगातार तीन दिन से तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसे में दिन में गर्मी बेहाल कर रही है। साथ ही सुबह-शाम भी मौसम में गर्माहट आ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर में गर्म हवाएं चल रही हैं। सुबह-शाम मौसम सुहावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पांच साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा को मिली हरी झंड़ी,अधिकारियों के साथ बैठक में विदेश मंत्रालय ने इस पर लगाई मुहर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *