Weather Update :पहाड़ी जिलों में मौसम ने सुबह-शाम गुलाबी ठंड की दी दस्तक, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा होने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जबकि, मैदानी जिलों में हल्की गर्मी बनी हुई है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून में मौसम साफ रहेगा।
इन दिनों रुक-रुक कर बारिश होने से गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मानसून की विदाई के बाद अब प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा हो गया है। हिल स्टेशनों पर आकर सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मुख्य रूप से मौसम साफ रहेगा।