Weather Update:उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के लिए अगले 10 से 12 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। हालांकि, अगले कुछ घंटों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।
🌸मौसम का अगला पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, रातभर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, लेकिन 2 मार्च की सुबह से मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि, शाम के समय हल्के बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। 3 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर से बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। 4 मार्च को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आया दिन भर धूप बादल ओर बूंदाबांदी होती रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।