Uttarakhand Weather Update: देवभूमि के इन जिलों में बारिश होने की आशंका, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

देवभूमि के बदलते मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. उत्तराखंड में मार्च महीने में लगातार बारिश होने के बाद अब अप्रैल में भी बारिश जारी रहने की आशंका जतायी जा रही है।
बुधवार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बदलो का जमावड़ा देखने को मिला है। जिसके चलते गुरुवार को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तराखंड में 7 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक राज्यभर में फिर से मौसम शुष्क रहेगा।
इसके बाद चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 9 अप्रैल को बहुत से जिलों में बारिश के आसार हैं। हालांकि कुछ इलाको में सामान्य धूप देखने को मिलेगी और कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे।