Weather Update :पांच मार्च के बाद से प्रदेश भर का मौसम रहेगा साफ,मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से ऊपर जाने के आसार

0
ख़बर शेयर करें -

भले ही मार्च की शुरुआत में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड ने तीन-चार दिन परेशान किया, लेकिन इस महीने के बाकी दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से ऊपर जाने के आसार हैं।

साथ ही तापमान बढ़ने से बीते सालों के मुकाबले गर्मी भी इस बार ज्यादा सताने की संभावना है।

💠पांच मार्च के बाद से प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी। हालांकि मार्च के शुरुआती दिनों में बदले मौसम का असर प्रदेश भर में सोमवार को भी देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले चक्र का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए राहत की खबर,सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त एक लाख रुपये देने की तैयारी,जानिए अन्य लाभ

इधर, दिन भर धूप खिलने के बावजूद भी अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे अधिक कमी नई टिहरी के तापमान आई। यहां का अधिकतम तापमान आठ डिग्री की कमी के साथ 11 डिग्री रहा। पंतनगर का भी तीन डिग्री कमी के साथ 24 और मुक्तेश्वर का छह डिग्री की कमी के साथ 10 डिग्री रहा।

💠आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

 

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज मंगलवार को भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा। आठ मार्च तक विभाग की ओर से उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में चल रहा सघन चेंकिग अभियान,संदिग्ध वस्तु,वाहन,व्यक्तियों,मनचलों/अराजक तत्वों पर है सतर्क दृष्टि

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में मौसम साफ रहा अपराह्न बाद हल्के बादल छाए रहे, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्य रूप से मौसम साफ रहेगा दोपहर बाद बादल छा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *