वाह रे मौसम अल्मोड़ा में मई में इतनी बड़ गयी ठण्ड की लोग आग जलाने को मजबूर देखिये अल्मोड़ा थाना बाजर की ये वीडियो

मौसम के अचानक मई के महीने में सर्दियों का जैसा मौसम बना दिया है लगातार बारिश से इसकदर ठण्ड बाद गयी कि अल्मोड़ा में लोग आग जलाने को मजबूर हो गए हैं अल्मोड़ा के थाना बाजार के व्यापारियों द्वारा मई के महीने की ठंडक से बचने के लिए आग जलाकर ठंड से निजात पाई जा रही है लोगों ने बताया कि अप्रैल के महीने में तो थोड़ी ठंड रहती थी पर इस बार पहली बार मई के महीने में लोग गरम कपड़े निकलने को मजबूर हो गए हैं
दरसल अचानक मौसम के इस बदलाव को देखकर जहाँ काश्तकार हैरान है वहीं आम जनमानस भी अचंभित हो उठा है अभी भी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश व बर्फबारी की भविष्यवाणी की है जो भी इस मौसम ने सभी को हैरानी में तो डाल ही दिया है