बागेश्वर में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों की चेतावनी
बागेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा करासमाफी में प्रभारी उप जिलाधिकारी काफलीगैर तहसील हरी गिरी के तत्वाधान में जनता दरबार का आयोजन हुआ जिसमें समस्त क्षेत्रीय जनता ने अपनी अपनी समस्याएं रखी
जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० महेन्द्र सिंह करायत के उत्तराधिकारी ओनरी सेवानिर्वित नायब सूबेदार फते सिंह करायत द्वारा स्वतंत्रता संग्राम स्वर्गीय महेंद्र सिंह करायत मोटर मार्ग के पालड़ीछीना जैन करास कंगाडछीना मोटर मार्ग के शेष 3 किलोमीटर ईस्टीमेट जो शासन में पेंडिंग पड़ा है और कंगाड़छीना से ढाई किलो मीटर की प्रथम चरण की स्वीकृति हुई थी।
जिसका विभाग द्वारा अभी तक सर्वेक्षण कार्य नहीं किया गया जिसको भी अति शीघ्र कराने की कृपा की जाय यदि प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नही लिया जाता है। तो उनका कहना है वे पुनः समस्त क्षेत्रीय जनता के साथ पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी और जिसपर उप जिलाधिकारी ने कहा ग्रामीणों की इस महत्वपूर्ण मांग को शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन पुनः दिया गया।
इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने उनका समर्थन कर मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया