अल्मोड़ा:ईको पार्क में आयोजित किया गया वन महोत्सव कार्यक्रम,स्कूली छात्राओं और शिक्षिकाओं ने किया पौंधा रोपण

0
ख़बर शेयर करें -

एम .आर.आर्या, वन क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में सिमतोला ईको पार्क के अन्तर्गत वन महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण किया गया।

🔹वन महोत्सव में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

वन महोत्सव कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, एन.टी. डी.अल्मोड़ा सीनियर वर्ग के छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक प्राधिकरण एवं जिला विधिक प्राधिकरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को वनों के लाभ के बारे में बताया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।

🔹वन महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

वन महोत्सव कार्यक्रम में देवदार, बांज, तेजपत्ता, पदम व बमौर आदि प्रजातियों का रोपण किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम में अल्मोड़ा वन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी इन्द्रा मर्तोलिया, वन दरोगा दिनेश सिंह रावत, अमित कुमार, हिम्मत सिंह बोरा, दीपक चुपडाल व विद्या वन आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *