Uttrakhand Uksssc उत्तराखंड:हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका की निस्तारित, 9 जुलाई को आयोजित होगी UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा
नैनीताल हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा तय समय 9 जुलाई को आयोजित करने की अनुमति दी है। अब यह परीक्षा आयोग के नए निर्णय के अनुसार होगी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभ्यर्थियों की याचिका को निस्तारित कर दिया।
🔹सभी परीक्षा केंद्रों में लागू रहेगी धारा 144
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित मध्य स्नातक स्तरीय पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा को निष्पक्ष संपादित कराए जाने को सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 9 जुलाई को 11 बजे से 1 बजे के मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
🔹मुफ्त बस सफर की व्यवस्था
इसके साथ ही आज शुक्रवार से मंगलवार 11 जुलाई तक अभ्यर्थी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। यात्रा के दौरान उन्हें परीक्षा के लिए जारी पहचान-पत्र दिखाना होगा। राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को दी गई राहत के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने गुरुवार को मुफ्त यात्रा के आदेश जारी कर दिए।