ख़बर शेयर करें -

नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) में तीन दिवसीय विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन है।

यहां चारधाम के अलावा वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि कॉन्क्लेव औपचारिकता नहीं, उत्तराखंड में बारह महीने पर्यटन वाला राज्य बनाने का साझा प्रयास है।

एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न राज्यों से 50 टूर ऑपरेटर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं, राज्य स्तर से भी 50 टूर ऑपरेटर्स व स्थानीय स्तर से भी 50 टूर ऑपरेटर्स कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे हैं।

कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन केवल एक औपचारिक संवाद नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा देन का एक साझा प्रयास है। उन्होंने टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसायियों, होम स्टे संचालकों, टैक्सी एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों, एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े लोगों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से मिली मंदिर समिति

उन्होंने कहा कि आज देश के बड़े शहर प्रदूषण, बढ़ते तापमान, ट्रैफिक और तनाव से जूझ रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड देश का एक ऐसा राज्य है जो कि नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन बन सकता है। सरकार भी इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य अब केवल चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वेलनेस, नेचर, एडवेंचर, कल्चर, योग व मेडिटेशन और सस्टेनेबल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:​डिजिटल उत्तराखंड की ओर बड़ा कदम: सीएम धामी ने राजस्व विभाग के 6 वेब पोर्टल किए लॉन्च

अब चार, छह महीन का नहीं, बल्कि 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाया जाए। सीएम ने कहा कि सरकार की पर्यटन नीति का उद्देश्य है कि पहाड़ खाली न रहें, होटल बंद नहीं हों, टैक्सियां खड़ी न रहें, होमस्टे सूने न रहें और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।

उन्होंन कहा कि बारह महीने पर्यटन रहेगा तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, दायित्वधारी रामसुंदर नौटियाल, जगत सिंह चौहान, प्रताप पंवार, मनवीर चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, विजयपाल सजवाण, डीएम प्रशांत आर्य, एसपी कमलेश उपाध्याय आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *