Uttrakhand News:उत्तराखंड बोर्ड द्वारा यूके प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट की जारी,उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल किया घोषित
एक-एक करके तमाम बोर्ड द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है. हाल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी कर दी है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने भी एसएससी और एचएससी परीक्षा 2025 डेटशीट जारी की है. स्टेट बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा यूके प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी की है. उत्तराखंड माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया है. यूके बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल के अनुसार यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. यूके बोर्ड से 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
🌸16 फरवरी के बाद होंगी परीक्षाएं
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी जो 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. यूके प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 के खत्म होने के बाद बोर्ड द्वारा यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं थ्योरी परीक्षा 2025 शुरू होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी यूके बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
🌸यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 अप्रैल तक
वहीं उत्तराखंड माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती (Dr. Mukul Kumar Sati)
ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. बोर्ड जल्द ही यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी करेगा ताकि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिए जाएं.