Uttrakhand News:उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी और राहत की खबर,माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 1,544 पदों के लिए आगे बढ़ने जा रही भर्ती प्रक्रिया

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी और राहत की खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 1,544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ने जा रही है।

लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यार्थियों को अब अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय दिया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यार्थियों की श्रेष्ठ सूची जारी की है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (LT) के लिए हुई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय तय कर दिया है। आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर विषय वार 13 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठ सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

उत्तराखंड में एलटी के 1,544 रिक्त पदों के सापेक्ष अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 51,544 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया था। जबकि, परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। दरअसल लिखित परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले ही कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शासन ने आयु छूट से जुड़ा पत्र आयोग को भेजा था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:हाइकोर्ट ने हटाया पंचायत चुनाव पर लगा सटे,नामांकन की तारीख को तीन दिन बढ़ाया

जिससे इस परीक्षा में एक नई समस्या पैदा हो गई थी। अब सभी दिक्कतों को दूर करते हुए अभिलेखों के स्क्रूटनी के लिए तारीख का ऐलान भी कर दिया है। परीक्षा में श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। स्क्रूटनी के लिए जो डेट दी गई है, उसी हिसाब से छात्र पहुंचेंगे। इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *