Uttrakhand News:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)- 2024 के लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
आयोग की ओर से पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 2 से 5 फरवरी तक राज्य के हरिद्वार और हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। पीसीएस की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक अथवा अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।