Uttrakhand News:यमुनोत्री के विकास को पंख: सीएम धामी ने पूरी की वर्षों पुरानी मांग, सड़क व पुल निर्माण को दी मंजूरी

0
ख़बर शेयर करें -

यमुनोत्री को मिली बड़ी सौगात, सड़क एवं मोटर पुल की सीएम ने की घोषणा

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सीएम को दिया 15 सूत्रीय मांग पत्र

उत्तरकाशी: बुधवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांकरी विंटर फेस्टिवल में यमुनोत्री विधान सभा को बड़ी सौगात दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुरोध पर यमुनोत्री विधानसभा को वषों से पूर्व की मांग को पूरी कर डांडगांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय बड़कोट तक सड़क एवं मोटर पुल निर्माण की घोषणा की है।चौहान ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम गंभीर है और मुख्यमंत्री ने हमारे जिले के अंतिम छोर पर पहुंचकर एक बहुत बड़ा संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:36वां सड़क सुरक्षा माह आरम्भ SSP अल्मोड़ा के निर्देशन में कोतवाल द्वाराहाट ने चलाया जागरुकता अभियान

उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे अनेक योजनाओं को धरातल में उतारा जायेगा और यह युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और विजन से ही संभव है।

उन्होंने कहा कि अगर, पर्यटन की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया तो यह न केवल रोजगार का सृजन करेगा, बल्कि क्षेत्र से पलायन को पूरी तरह से रोकने में सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चौहान पाटा में गरजे कांग्रेसी: मनरेगा में बदलाव के विरोध में दो घंटे का जोरदार धरना

उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे रोजगार, शिक्षा और अस्पताल को लेकर उन्होंने फोकस किया है और यमुनोत्री को विकास की दौड़ मे आगे लाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान विधायक पुरोला दुर्गेश लाल,जिलापंचायत के अध्यक्ष रमेश चौहान,जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान जी,राज्यमंत्री जगत चौहान ,जिला प्रभारी नवीन ठाकुर,पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा,

पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व विधायक मालचंद,जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, हरिमोहन समेत भारी संख्या में मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *