Uttrakhand News:आज उत्तराखंड विधानसभा में होगा बजट पेश,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट करेंगे पेश , बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन, 20 फरवरी (गुरुवार) को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। इस बार बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।सरकार का मुख्य फोकस महिलाओं, युवाओं, गरीबों, किसानों और अवस्थापना विकास पर रहेगा।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संबल बनेगा।विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्दों का प्रयोग निंदनीय है और इसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट शांतिपूर्ण माहौल में प्रस्तुत किया जाएगा।गौरतलब है कि पहली बार उत्तराखंड विधानसभा में बजट दोपहर 12:30 बजे पेश किया जाएगा। इससे पहले बजट आमतौर पर अपराह्न 4:00 बजे प्रस्तुत किया जाता था, हालांकि गैरसैंण सत्र के दौरान धामी सरकार ने एक बार दोपहर 2:30 बजे भी बजट पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *