Uttrakhand News :दून में आज से विरासत आर्ट एंड हेरिटेज महोत्सव का होगा शुभारंभ,29 अक्तूबर तक चलेगा महोत्सव

0
ख़बर शेयर करें -

दून में आज से विरासत आर्ट एंड हेरिटेज महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस महोत्सव में लोक-सूफी संगीत से लेकर बांसुरी, वायलिन और पियानों के साथ कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

ये महोत्सव 29 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड के छोलिया नृत्य के साथ ही चक्रव्यूह की प्रस्तुति होगी तो वहीं यूपी-बिहार के लोक संगीत, ओडिसी नृत्य के साथ कव्वाली, योगा, नेवी बैंड सहित कई राज्यों की संस्कृति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं इस महोत्सव में कारीगर और शिल्पकार अपनी लोक और शास्त्रीय कला का प्रदर्शन करेंगे।

सोमवार को राजुपर रोड स्थित एक होटल रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित की गई। रीच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने बताया कि विरासत भारतीय और अंतरराष्ट्रीय लोक और शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला, शिल्प और भारत की व्यापक विरासत का जश्न मनाने वाला वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव है। सोमवार को विरासत महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। बताया कि इस महोत्सव में सुबह और दोपहर के समय में विरासत साधना होगी। जिसमें स्कूल-कॉलेज के युवा और उभरते कलाकारों अपनी प्रतिभा का मंचन करेंगे। शिल्प कार्यशाला, विंटेज कार एवं बाइक रैली, विरासत प्रश्नोत्तरी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके साथ ही केएल पांडेय, सोहेल हाशमी, अर्शिया सेठी जैसे विशेषज्ञों संगीत और साहित्य पर बातचीत करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम निदेशक लोकेश ओहरी, ट्रस्टी हरीश अवल,संयुक्त सचिव विजयश्री जोशी, डायरेक्टर सुनील वर्मा, प्रियंवदा अय्यर, प्रदीप मैथल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :कल नगर मे दशहरा महोत्सव के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में किया गया आंशिक परिवर्तन

💠ये कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

Iविरासत महोत्सव में रागिनी शंकर, सोंगावर्ती दास, राजेंद्र गंगानी, अवनींद्र शेओलिकर, मालिनी अवस्थी, रुचिरा केदार, समन्वय सरकार, पंडित साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा, मो. अनवर खान कव्वाल, शिंजिनी कुलकर्णी, ओंकार दादरकर, संस्कृति और प्रकृति वहने, प्रतिभा सिंह बघेल, अनोल चटर्जी, रोनू मजूमदार, शशांक सुब्रमण्यम, जवाद अली खान, वडालिस, प्रवीण गोडखिंडी, उस्मान मीर, अभिषेक लाहिड़ी, ब्रायन सिलास, महेश काले, मंजरी चतुर्वेदी, उषा उत्थुप जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *