Uttrakhand News :उत्तराखंड UKPSC की ओर से सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चरर एवं असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पदों निकली भर्ती,जानिए अंतिम तिथि

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चरर एवं असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं डिटेल्ड जानकारी 23 जुलाई को जारी कर दी जाएगी।
आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 तय की गई है।

💠इन डेट्स में कर सकेंगे संशोधन

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रुड़की के युवराज चौधरी आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे,उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच का मिला था खिताब

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों से अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उनको इसमें संशोधन करने का एक मौका दिया जाएगा। करेक्शन विंडो 18 अगस्त से ओपन होकर 27 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी।

💠भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में लेक्चरर के 525 पदों और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक शोध अधिकारी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड का विवरण 23 जुलाई को विस्तृत नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाएगा।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के जन स्वास्थ्य में बढ़ते कदम,श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ डोल आश्रम लमगड़ा में वृहद दंत रोग एवं ओरल हाइजीन एजुकेशन कैंप का किया गया आयोजन

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसके समाधान के लिए ई-मेल ukpschelpline@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *