Uttrakhand News :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा माँ पुर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं को लेकर ली समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए यह निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा चम्पावत में माँ पुर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
💠मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बनबसा चम्पावत में माँ पुर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को पेयजल, बिजली आपूर्ति एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शारदा घाट में स्नान के लिए जो लोग आते हैं, उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय लोगों के लिए यह मेला आजीविका का भी मुख्य साधन है इसलिए मेले की समयावधि के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों को रूप रेखा बनाने के निर्देश दिए।’
आपको बता दें कि बनबसा चंपावत में मां पूर्णागिरि धाम का मेला स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का मुख्य साधन भी है। इसलिए सीएम धामी ने मेले की समयावधि के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों को रूपरेखा बनाने की निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद स्थानीय व्यापारियों में पूर्णागिरि मेल को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेला विस्तार को लेकर जल्दी निर्णय ले लिया जाएगा।