Uttrakhand News :थिएटर से फिल्म देखकर घर लौट रहीं दो युवतियों के साथ दो कार सवार पांच युवकों ने की छेड़छाड़,पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

0
ख़बर शेयर करें -

थिएटर से फिल्म देखकर देर शाम घर लौट रहीं दो युवतियों को दो कार सवार पांच युवकों ने रास्ते में घेर लिया और छेड़छाड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी कर दोनों कारें सीज कर दी हैं।

💠युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे थे युवक

घटना मंगलवार शाम की है, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को खूब प्रसारित हुआ। वीडियो में दो युवतियां स्कूटी से हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे पहुंची और दूसरी कार स्कूटी के पीछे आ गई। दोनों कारों में सवार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करने लगे। वे युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे थे। युवक नशे में धुत थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और एक युवक गिरते-गिरते बचा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध छेड़छाड़ व एमबी एक्ट की धारा में प्राथमिकी की गई है।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत, तीनपानी बाईपास निवासी अमन और एक नाबालिग पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में प्राथमिकी की है। पांचों आरोपितों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:देशभर में भारी बारिश,कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी,पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी

💠घटना मंगलवार देर शाम की

घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो प्रसारित होते ही आरोपितों को चिह्नित कर पकड़ लिया गया। शहर में अराजकता व गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। – प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *