Uttrakhand News :उत्तराखंड के दो क्रिकेटरों ने इमर्जिंग एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में बनाई अपनी जगह

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के दो क्रिकेटरों ने 18 अक्तूबर से शुरू होने वाले इमर्जिंग एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। दिल्ली के लिए खेलने वाले दायें हाथ के ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी और बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाजी अनुज रावत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

आयुष बड़ोनी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के सिलोड गांव निवासी हैं। आयुष बड़ोनी ने अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाई है। आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम से खेलते हुए टी-20 पारी में 19 छक्के लगाकर क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। वहीं, रामनगर निवासी अनुज रावत भी क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली गए और वहां अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। उन्हें आईपीएल में आरसीबी ने 3.4 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च कर खरीदा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *