Uttrakhand News:दुकान में छापेमारी कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आठ किलो गौमांस बरामद

ख़बर शेयर करें -

गाय को हमारे देश में माँ के रूप में पूजा जाता है, ऐसे में गाय की हत्या कर गौ मांस की तस्करी करना कानूनी अपराध है।इसी के तहत उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोहलपुर गाढ़ा में गौमांश बेचने की सूचना पर छापा मारकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपितों के पास से 8 किलो गौमांस बरामद किया है।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:नंदादेवी मेले के दौरान दो पहिया वाहन रोकने पर भड़के लोग, किया जमकर हंगामा

आज पुलिस को रुड़की क्षेत्र के ग्राम सोहलपुर गाढ़ा गौ मांस बिक्री किए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से दो आरोपितों को दुकान में गौमांश बेचते हुए पकड़ लिया। दोनों के पास से 8 किलो गौ मांस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अब्दुल रहमान, चांद मियां उर्फ चांद निवासीगण ग्राम सोहलपुर गाढ़ा कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताए। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:चारधाम यात्रा में टूटे सारे पिछले रिकॉर्ड,अबतक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन

🔹मुकदमा दर्ज 

आरोपित चांद मियां के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में पूर्व में ही गौकशी के तीन मुकदमे और एक मंगलौर कोतवाली में दर्ज हैं। पिछले वर्ष ही आरोपित चांद मियां के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया था।